बेहोशी की दवा पिलाकर केअरटेकर ले उड़ी सोने-चांदी के आभूषण और नकदी
बेहोशी की दवा पिलाकर केअरटेकर ले उड़ी सोने-चांदी के आभूषण और नकदी

बेहोशी की दवा पिलाकर केअरटेकर ले उड़ी सोने-चांदी के आभूषण और नकदी

राजगढ़, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के पचोर थाना क्षेत्र में बच्चे का लालन-पोषण करने वाली केअरटेकर मंगलवार-बुधवार की रात परिवार के सदस्यों को बेहोशी की दवा पिलाकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर चंपत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने मौका-मुआयना कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार पचोर स्थित बड़ी दुकान के नाम से फर्म के मालिक श्रीराम गोयल की बेटी दिल्ली में रहती थी और लाॅकडाउन के चलते वह कुछ माह से आकर पचोर में निवास कर रही थी, साथ ही वह डेढ़ साल की बच्ची के लालन-पोषण के लिए दिल्ली से किसी एजेंसी से अनुष्का नेपाली नाम की महिला को लेकर आई थी। महिला ने बीती रात विश्वास को तोड़ते हुए परिवार के सदस्यों को बेहोशी की दवा दी और योजनानुसार अल्मारी व अन्य जगह रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गई। बताया गया है कि वारदात में उसके अन्य साथियों के द्वारा सहयोग किया गया है। लूट की वारदात में एक से दो करोड़ रुपये का माल पार होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सहित अन्य आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामले में जानकारी ली और वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना की गई। बताया गया है कि व्यवसाई के घर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं, जिससे पुलिस को मदद मिल सके। वारदात को अंजाम देने वाले मौके से कितना माल पार कर ले गए, इसका वास्तविक खुलासा नहीं हो सका है, परिवार के सभी सदस्य दवा के असर से बाहर नही आ सके है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि केअरटेकर महिला ने परिवार के सदस्यों को बेहोशी की दवा देकर वारदात को अंजाम दिया, कितना माल गया है, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है, परिवार के सदस्य अभी दवा के असर से बाहर नही आ सके है। वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए टीमें रवना की गई है, मामले में दिल्ली पुलिस की मदद ली जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in