बुरहानपुर: अवैध शराब को लेकर  विवाद, वाइन शॉप मैनेजर से अभद्रता, टीआई से झूमाझटकी
बुरहानपुर: अवैध शराब को लेकर विवाद, वाइन शॉप मैनेजर से अभद्रता, टीआई से झूमाझटकी

बुरहानपुर: अवैध शराब को लेकर विवाद, वाइन शॉप मैनेजर से अभद्रता, टीआई से झूमाझटकी

-पुलिस ने छह नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया बुरहानपुर, 07 सितम्बर (हि.स.)। नेपानगर के सात नंबर गेट के पास रविवार रात करीब 11 बजे कुछ लोगों ने वाइन शॉप के मैनेजर के साथ अभद्र व्यवहार किया। जान से मारने की धमकी दी। जब मैनेजर थाने शिकायत करने पहुंचा तो यहां सात नंबर गेट निवासी काफी लोग पहुंच गए। मैनेजर को थाने से बाहर निकालकर मारपीट की कोशिश की गई। इस दौरान टीआई जितेंद्र सिंह यादव के साथ भी झूमाझटकी की गई। मामला रात करीब एक बजे तक चला। पुलिस के अनुसार रात 11 बजे से एक बजे तक हंगामा किया गया। आरोपी सन्नी सावनेर, दीपक गवई, सुमित जगताप, नैनेष अडाले, मनीष सुरवाडे, आशिक खान सहित 11 अन्य के खिलाफ 147, 353,332,294 के तहत केस दर्ज किया गया है। मौके पर एसडीओपी यशपाल सिंह ठाकुर सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था। मामला इसलिए बढा कि पिछले दिनों पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की थी। जिसके बाद वाइन शॉप मैनेजर राजेंद्र महाजन को धमकी दी जा रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in