बीमारी से परेशान वृद्ध ने ओवरब्रिज की रेलिंग से फांसी लगाकर दी जान
बीमारी से परेशान वृद्ध ने ओवरब्रिज की रेलिंग से फांसी लगाकर दी जान

बीमारी से परेशान वृद्ध ने ओवरब्रिज की रेलिंग से फांसी लगाकर दी जान

बांदा, 18 जुलाई (हि.स.)। बीमारी से परेशान एक वृद्ध ने शनिवार को ओवरब्रिज की रेलिंग से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कालू कुआं पुलिस चौकी के समीप पुराने ओवरब्रिज पर लॉकडाउन के कारण वाहनों व राहगीरों का आवागमन नहीं था। जिससे वृद्ध को फांसी लगाते हुए किसी ने नहीं देखा। बाद में जब घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। कुछ ही देर में शव की शिनाख्त भी हो गई। मृतक के बेटे राजेश विश्वकर्मा निवासी गायत्री नगर शहर कोतवाली ने बताया कि पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा (85) पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इलाज मोहल्ले के ही डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था। सुबह वह नहाकर घर से निकले, यह भी नहीं बताया कि कहां जा रहे हैं। घटना की जानकारी कालू कुआं पुलिस चौकी द्वारा दी गई। उसने बताया कि घर में आज किसी तरह का किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। बीमारी के कारण ही वह परेशान रहते थे और इसी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि श्व को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in