बीएसएफ ने जब्त की 1000 फेंसेडिल बोतलें

बीएसएफ ने जब्त की 1000 फेंसेडिल बोतलें

कोलकाता, 03 सितम्बर (हि.स.)। मालदा जिले की सीमा चौकी सोवापुर में बीएसएफ ने गंगा नदी में बहाव के जरिये भारत से बांग्लादेश तस्करी के लिये जा रहे 1000 फेंसेडिल की बोतलों को जब्त किया l इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1, 69, 690 रुपये है। सीमा प्रहरी दल जो अपनी स्पीड बोट में घात लगाकर नदी में भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात था, त्वरित कार्यवाही करते हुए, बाढ़ से भरी गंगा नदी में तैरती हुई दो बैग को देखा जो आंशिक रूप से पानी में डूबी हुई थर्मोकोल के सहारे पानी में तैर कर बांग्लादेश की तरफ जा रही थी। तभी उसे जब्त कर लिया गया। उसमे 1000 फेंसेडिल की बोतलें थी। बताया गया है कि थर्माकोल के सहारे तैर रहे बैगों पे एक एक मोबाइल फ़ोन भी लगा था जिसका इस्तेमाल तस्कर एक संकेतक के रूप में करते हैं। जब ये फेंसेडिल नदी के बहाव में बहती हुई भारतीय सीमा को पार कर बांग्लादेश में प्रवेश करती हैं उस वक़्त भारतीय तस्कर इन मोबाईल फोन पर कॉल करना प्रारम्भ कर देते है जिसकी वजह से मोबाइल की स्क्रीन अँधेरे में प्रकाशित होने लगती है और एक संकेतक का काम करने लगती हैं और उसे देख कर बांग्लादेशी तस्कर नदी में नाव द्वारा जाकर बहाव के बीच उन तस्करी के सामान को पानी से उठा लेते हैंl वर्तमान में मानसून सीजन के कारण गंगा नदी का जल स्तर और फैलाव काफी बढ़ गया है और फरक्का बैराज के गेट खुलने से नदी में पानी का बहाव काफी तेज हो जाता है जिसका फायदा उठाकर तस्कर पशुओ के साथ साथ प्रतिबंधित पदार्थो जैसे फेंसेडिल, तम्बाकू और बीड़ी पत्ता इत्यादि को भी नदी के रास्ते भारत की सीमा से पार कर बांग्लादेश तस्करी करने का प्रयास करते हैं और उन्हें बांग्लादेश के तस्कर बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करने पर नदी से नाव के जरिये उठा लेते है । जब्त की हुई फेंसेडिल की बोतलों को धुलियान कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है जबकि मोबाइल फ़ोन को शमशेरगंज थाने में तहकीकात के लिये जमा करा दिया गया है l हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in