बीए का फर्जी प्रमाण पत्र का साक्ष्य जुटाने में लगे थानेदार

बीए का फर्जी प्रमाण पत्र का साक्ष्य जुटाने में लगे थानेदार

देवरिया, 25 जुलाई (हि.स.)। बीए के फर्जी प्रमाण पत्र पर परिषदीय विद्यालय में नौकरी करने वाले शिक्षक का साक्ष्य खुखुन्दू पुलिस जुटाने लगी है। विवेचक थानेदार ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति मांगा हैं। जिससे मामले की विवेचना किया जा सके। एसटीएफ ने 22 जून को शिक्षक और मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्रधान लिपिक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया था। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के शेरवां बभनौली गांव के रहने वाले नथुनी प्रसाद (45) पुत्र स्व रामानंद प्रसाद भलुवनी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जमुना छापर में बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। एसटीएफ गोरखपुर ने 22 जून को नथुनी प्रसाद को फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। शिक्षक की निशानदेही पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने वाले मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज के प्रधान लिपिक शिव प्रसाद पुत्र स्व. गुज्जर को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ की तहरीर पर खुखुन्दू पुलिस ने नथुनी प्रसाद निवासी शेरवा बभनौली थाना खुखुन्दू और शिव प्रसाद पुत्र स्व. गुज्जर निवासी चकिया भाटपाररानी के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 474 और 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया। इसकी जांच खुखुन्दू के थानेदार श्यामसुन्दर तिवारी कर रहे हैं। उन्होंने नथुनी के प्रमाण पत्र के लिए मदन मोहन मालवीय पीजी कालेज से प्राचार्य से सम्पर्क कर बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के प्रमाणपत्रों के साथ क्लास लिस्ट की सत्यापित कांपी मांगी है। साक्ष्यों की तलाश में थानेदार गोरखपुर विश्व विद्यालय पहुंच कर सत्यापित प्रति की मांग की है। जिससे मामले की विवेचना पूरी की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार /ज्योति/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in