बिल जमा करने के बाद भी काटी बिजली, व्यापारी ने किया आत्मदाह का प्रयास
बिल जमा करने के बाद भी काटी बिजली, व्यापारी ने किया आत्मदाह का प्रयास

बिल जमा करने के बाद भी काटी बिजली, व्यापारी ने किया आत्मदाह का प्रयास

मेरठ, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बिजली बिल जमा करने के बाद भी विद्युत कर्मचारियों ने एक व्यापारी का बिजली कनेक्शन काट दिया। विद्युत कनेक्शन काटने से नाराज होकर व्यापारी ने बिजलीघर पर आत्मदाह का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार करते हुए उसे खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में दो व्यापारी नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया है। मानसरोवर कॉलोनी गली नंबर तीन निवासी नीरज कपूर व्यापारी है। नीरज के मुताबिक उसके ऊपर बिजली का बिल बकाया था। जिसके चलते उसने पार्ट पेमेंट करा कर लगभग 20 हजार की रकम पिछले महीने बिजली घर में जमा की थी। नीरज का आरोप है कि इसके बावजूद शुक्रवार को विद्युत कर्मचारियों ने उसका कनेक्शन काट दिया। घटना से गुस्साया नीरज कपूर व्यापारी नेता जीतू नागपाल आदि के साथ एसएसपी कार्यालय के बराबर में स्थित बिजलीघर जा धमका। व्यापारी ने पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर विद्युत कर्मचारियों को आत्मदाह की धमकी देनी शुरू कर दी। जिसके चलते कार्यालय में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने हंगामे पर उतारू व्यापारी नीरज कपूर को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि इस मामले में नीरज कपूर सहित उसे खुदकुशी के लिए उकसाने वाले व्यापारी नेता जीतू नागपाल और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in