बिजनौर में रातभर चोर और भैंसों को ढूंढती रही पुलिस

बिजनौर में रातभर चोर और भैंसों को ढूंढती रही पुलिस

-जनपद में एक ही रात में अलग-अलग गांवों से चार भैंस चोरी बिजनौर, 26 अगस्त (हि.स.)। जिले में दो अलग-अलग गांवों से ग्रामीणों की चार भैंस चोरी हो गई। पुलिस रातभर मौके पर पहुंचकर चोर व भैंसों की तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी। आए दिन पशु चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जनपद में चोरों के हौसले बुलंद है। जिला मुख्यलय समेत आए दिन चोरी की तमाम घटनाएं हो रही है। बिजनौर के नूरपुर थाने के गांव बलदाला में महावीर पुत्र जसवा सिंह व अहमद अली पुत्र सुखे की भैंस की एक-एक भैंस उनके घरों के बाहर बंधी थी, जिनकों मंगलवार की रात करीब एक बजे चोर चुराकर ले गए। सूचना मिलते की एसआई विनीत कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर चोरों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नही लगी। बढ़ापुर के गांव भोजावाला उर्फ मिर्जा अलीपुर चोहड़ में रिंकू पुत्र धर्मवीर व लोकेश कुमार ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उनके घरों के बाहर बंधी भैंस मंगलवार की रात चोरी हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भैंस की काफी तलाश की। बढ़ती चोरी की घटनाओं से आमजन में रोष है। उन्होने एसपी से घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। यह जानकारी सोशल मीडिया सैल बिजनौर ने उपलब्ध कराई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजकुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in