बाराबंकी : पुलिसकर्मियों ने पुरोहित को बेरहमी से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
बाराबंकी : पुलिसकर्मियों ने पुरोहित को बेरहमी से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

बाराबंकी : पुलिसकर्मियों ने पुरोहित को बेरहमी से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

बाराबंकी, 21 अगस्त (हि.स.)। जिले में भागवत कथा कराने वाले पुरोहित को पुलिस वालों ने बेरहमी से पीटा है। सोशल मीडिया में शुक्रवार को इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। यह पूरा मामला मसौली थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। सर्वेश कुमार मिश्रा नान के पुरोहित अपने कुछ साथियों के साथ बांसा से आ रहे थे। रास्ते में पुलिसवालों ने चेकिंग प्वाइंट बनाकर रास्ता ब्लॉक कर रखा था। पुरोहित का आरोप है कि इसी दौरन जब वे लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने रास्ता बंद देखकर गाड़ी रोक दी। पुलिस वालों ने उन्हें वापस जाने को कहा तो वे लोग गाड़ी मोड़कर वापस जाने लगे। तभी पुलिस वालों ने पीछे से आकर उन्हें और उनके साथियों को बड़ी बेरहमी से मारने—पीटने लगे। इस पर जब उन्होंने अपनी गलती पूछी तो वे लोग उन पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगे। वहीं पुलिस की बेरहमी का सबूत देती कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें पूरे शरीर पर चोट के गहरे निशान नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें साफ बता रही हैं कि किस कदर पुलिस ने उन लोगों की पिटाई की है। पुरोहित सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस की पिटाई से उन्हें और उनके साथियों को कई गंभीर चोटें आई हैं। इसलिए वह अपने लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे, क्योंकि उन्हें बिना गलती की सजा दी गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि गुरुवार को एक सूचना मिली थी कि मसौली थाना इलाके के बांसा गांव में एक मजार पर काफी भीड़ जमा है। इस सूचना पर पुलिस टीम वहां गयी थी और सबको समझाकर वापस किया। उसी समय चार लोग जिनका वहां से कोई मतलब भी नहीं था, उन्होंने प्रतिरोध किया जिसके कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। उनको थाने भी नहीं लाया गया और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने इसकी विस्तृत जांच की है। जांच आख्या आते ही कार्रवाई की जाएगी। एक आरक्षी की भूमिका बतायी जा रही है उसकी भी जांच करवायी जा रही है अगर उसका दोष सामने आता है तो निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in