बाप थाने का हैडकांस्टेबल पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाप थाने का हैडकांस्टेबल पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार सुबह बाप थाने के हैडकांस्टेबल को पांच हजार रूपयों की रिश्तव लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने पीडि़त से मारपीट के केस में नाम निकालने की एवज में यह राशि मांगी। कार्रवाई जारी है। एसीबी के एएसपी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि फलोदी के टेकरा निवासी भगवान सिंह की तरफ से 9 जुलाई को शिकायत दी गई। इसमें बताया कि मारपीट के केस में उसका व चार पुत्रों का नाम है। इन्हें हटाने की एवज में बाप थाने क ा हैडकांस्टेबल भागीरथ विश्रोई ने पहले 30 हजार रूपए रिश्वत मांगी। फिर सौदा 13 हजार में तय हुआ। इस पर 9 को ही 8 हजार रूपए दे दिए गए थे। मगर वह पांच हजार की और मांग पर अड़ा हुआ था। इस पर आज टीएलओ मनीष वैष्णव के साथ खुद एएसपी नरेंद्र चौधरी ने ट्रेप का आयोजन कर हैडकांस्टेबल भागीरथ विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिश्वत की राशि जब्त की गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in