बस में भर कर 16 बालश्रमिकों को जयपुर लाया जा रहा था,चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर कराया बालकों को मुक्त

बस में भर कर 16 बालश्रमिकों को जयपुर लाया जा रहा था,चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर कराया बालकों को मुक्त

जयपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए बालश्रम के लिये तस्करी कर बालकों को ले जाते बस चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर 16 बालकों को मुक्त करवाया गया है। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बालश्रमिकों की तस्करी के आरोप में बस चालक छीतरमल जाट (45) निवासी खण्डेला सीकर, ईश्वर सिंह (53) निवासी मण्डावा झुंझुंनू हाल बजरंग वाटिका खोरा बीसल झोटवाडा, शरीफ कुरैशी (46) निवासी खुदागंज नालन्दा बिहार हाल संजय नगर भट्टाबस्ती, अशोक मांझी (30) निवासी बजरीगढा गया बिहार और मोहम्मद अजहर (30) निवासी गया बिहार हाल मंगोलपुरी नार्थ दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी गयासुदीन ने बताया कि सोमवार मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार से बालश्रम कराने के लिए बच्चों को बस के जरिए जयपुर लाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मानव तस्करी विरोधी ईकाई जयपुर पूर्व और बचपन बचाओं आन्दोलन सहयोग से रोटरी सर्किल के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध बस को पकड़ा। तलाशी में उसके 16 बालश्रमिक मिले। जिन्हें मुक्त करवाकर पांचो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जब्त बस के असली नंबरों पर काली टेप लगाकर नंबर बदलकर वारदात को अंजाम देने का नया तरीका ईजाद किया गया। आरोपितों द्वारा सभी बच्चों को बिहार से जयपुर के भट्टा बस्ती में चुडी कारखाने में काम करवाने के लिए लाया जा रहा था। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in