बलिया : नारियल लदे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे दो कुंतल 80 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
बलिया : नारियल लदे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे दो कुंतल 80 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

बलिया : नारियल लदे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे दो कुंतल 80 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

-पकड़े गए तस्करों के पास से एक ट्रक, तीन तमंचे व छह कारतूस बरामद बलिया, 07 जुलाई (हि. स.)। बलिया पुलिस को मंगलवार बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एसओजी टीम ने उभांव थाने की पुलिस के साथ मिलकर ट्रक में नारियल के बीच छुपा कर रखा गया दो कुंतल 80 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन तमंचे व आधा दर्जन कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने मंगलवार शाम बताया कि उभांव थाने के एसआई उमाशंकर यादव व लालजी पाल संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के लिए बेल्थरारोड के चौकिया मोड़ तिराहे पर मौजूद थे। इस दौरान एसओजी प्रभारी राजकुमार सिंह व संजय सरोज सर्विलान्स टीम के साथ वहीं पर थे। तभी सूचना मिली कि एक यूपी 61 एटी 2942 नम्बर की ट्रक में रखीं निष्प्रयोज्य नारियल से भरी बोरियों में गांजा छिपाकर गांजा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से लाया जा रहा है। जो नगरा के रास्ते बेल्थरारोड होकर मऊ को जायेगा। इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी भी चेकिंग में जुट गई। इस बीच नगरा की तरफ से एक ट्रक तेजी से आता दिखाई दिया। पुलिस ने चौकिया मोड़ तिराहे से नगरा की तरफ बने ब्रेकर पर ट्रक को रूकने का इशारा किया तो ट्रक को खड़ा कर उसमें सवार लोग उतरकर भागने लगे, जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान विकास यादव उर्फ गुड्डू पुत्र गुलाब चन्द सिंह यादव निवासी बघमरवा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा पुत्र राम नरेश कुशवाहा निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर व अजीत चौबे पुत्र शिवाकान्त चौबे निवासी सुहवल थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। एसपी ने कहा कि कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि ट्रक के अन्दर निष्प्रयोज्य नारियल के बीच गांजा छुपाकर रखा है। मौके पर क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर को बुलाया गया व जामा तलाशी ली गयी। ट्रक की तलाशी में निष्प्रयोज्य नारियल से भरी बोरियों के बीच में छिपाकर रखे गये प्लास्टिक के बोरियों में कुल 56 पैकेट पालिथीन के पैक में कुल 2 कुंतल 80 किलो गांजा बरामद हुआ। ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय सरोज, श्याम सुन्दर, अनूप सिंह, वेद प्रकाश दूबे, अतुल सिंह, अनिल पटेल, विजय राय, शशि प्रताप सिंह व रोहित आदि भी थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in