बरेली में खेत के विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, आरोपितों पर लगेगी रासूका

बरेली में खेत के विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, आरोपितों पर लगेगी रासूका

बरेली, 28 सितम्बर(हि.स.)। फरीदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को खेत की हकदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। फायरिंग की गयी जिसमें कोई घायल तो नहीं हुआ हैं। लेकिन मारपीट में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को मामूली चोटें आयी है। छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपितों के खिलाफ रासूका के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। फरीदपुर थाना प्रभारी के मुताबिक, सिंडयां गौटिया निवासी राहुल सिंह और पुत्रपाल सिंह के खेत की हकदारी को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को खेत जोतते समय दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान गोलियां भी चली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामूली चुटहिल हुए दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल की जांच की। दोनों पक्षों से 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिवशंकर,राहुल सिंह, सुनील सिंह, आकाश सिंह, सूरजपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। मौके से दो लायसेंसी और दो अवैध हथियार भी बरामद किए थे। एसएसपी रोहित सिंह सजावन ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर और शस्त्र निस्तीकरण के साथ ही एनएसए की कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in