बरसाती नाले और कुएं में गिरने से दो बालकों की मौत

बरसाती नाले और कुएं में गिरने से दो बालकों की मौत

जोधपुर, 07 सितम्बर (हि.स.)। जोधपुर संभाग के जैसलमेर और पाली जिला में बरसाती पानी और कुएं में डूबने से दो बालकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनाएं रविवार रात को होना बताया जाता है। पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपे। पुलिस सूत्रों मेें मुताबिक जैसलमेर जिले के रायमला गांव बारिश के बाद कई जगह नालों और अन्य जगहों पर पानी भर गया। गांव रायमला में भी घरों के बाहर पानी भर गया था। तब रविवार की रात गांव में रहने वाले एक परिवार का तीन साल का बच्चा यासीन घर के पास ही पानी से भरे नाले में गिर गया और उसमें डूब गया। परिजनों को जब तक पता चलता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में परिजन उसे लेकर अस्पताल भी दौड़े, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया। वहीं दूसरी घटना पाली के सोजत क्षेत्र से सामने आई। वहां बारह साल का बच्चा शिवपुरा गांव में बने कुएं में गिर गया। उसकी जानकारी जब परिजनों को मिली तो परिजनों और पुलिस ने शव को बाहर निकाला। लेकिन उसकी मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in