बदमाशों ने मिनी बैंक ऑपरेटर से किया 95 हजार की लूट

बदमाशों ने मिनी बैंक ऑपरेटर से किया 95 हजार की लूट

जौनपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के चौराहे पर स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में पल्सर सवार बदमाशों ने कट्टा सटाकर 95 हजार लूट कर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। गुरूवार को दोपहर स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र पर पैसों का लेन देन चल रहा था। जब लेन देन बंद हुआ तो अचानक दो पल्सर पर चेहरे ढके पांच बदमाश बैंक मे घुस गये। कंप्यूटर आपरेटर अवनीश को कट्टा सटा दिया और दराज में रखे 95 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। डरा सहमा अवनीश बदमाशों के जाते ही शोर मचाना शुरू किया, तो लोग दौड़े। लेकिन तब तक बदमाश मुंगराबादशाहपुर की तरफ फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू कर दी। बदमाशों की तलाश मे पुलिस चारां तरफ दौड़ी लेकिन नतीजा शून्य रहा। पुलिस आपरेटर को पूंछतांछ के लिए थाने लेकर आई। बैंक संचालक जेपी यादव ने फोन पर बताया कि कैश मिलान किया गया तो 95 हजार की लूट हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश से बात करने पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्तं-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in