फ्रांस के मामले में भड़काऊ संदेश भेजने वाला गिरफ्तार

फ्रांस के मामले में भड़काऊ संदेश भेजने वाला गिरफ्तार

लखनऊ, 07 नवम्बर (हि.स.)। फ्रांस के मामले में भड़काऊ संदेश भेजने के आरोपित को सरोजनी नगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फ्रांस मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से एक मैसेज भेजा गया था। इससे शहर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का पूरा प्रयास था। लेकिन पुलिस की सक्रियता से जल्द ही इस मैसेज को हटाया गया और भेजने वाले के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गयी। पुलिस ने नईम सिद्दीकी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल के वाट्सअप पर कई ऐसे भड़काऊ मैसेज है। मैसेज को देखकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in