फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से एक लाख की लूट
फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से एक लाख की लूट

फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से एक लाख की लूट

मेरठ, 08 जुलाई (हि.स.)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से एक लाख की रकम लूट ली। घटना के बाद पुलिस काफी देर तक मामले को संदिग्ध बताती रही। एसपी सिटी ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही। अंकुर पुत्र सुभाष मोदीपुरम स्थित भारत फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। अंकुर ने बताया कि बुधवार को वह सरधना के नानू से एक लाख सात हजार रुपए का कलेक्शन करके वापस लौट रहा था। जब वह दबथुवा से कुछ आगे पहुंचा तो अचानक पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया। एक बदमाश ने जान से मारने की धमकी देते हुए अंकुर पर तमंचा तान दिया और दूसरे बदमाश ने उसकी बाइक पर टंगा रकम से भरा बैग लूट लिया। थोड़ी ही देर में घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल करके अपने साथ हुई लूट की जानकारी दी। घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को साथ लेकर कंकरखेड़ा थाने आ गई। अंकुर ने बताया कि बदमाश नानू गांव से ही उसके पीछे लगे थे। उधर, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध ठहराते हुए जांच की बात कह रही है। एसपी सिटी का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in