फर्जी मैरेज ब्यूरो का खुलासा, तीन गिरफ्तार
फर्जी मैरेज ब्यूरो का खुलासा, तीन गिरफ्तार

फर्जी मैरेज ब्यूरो का खुलासा, तीन गिरफ्तार

कौशाम्बी, 14 जुलाई (हि.स.)। कोखराज पुलिस ने मंगलवार को फर्जी मैरेज ब्यूरो का खुलासा किया है। इस मामले में एक महिला समेत दो युवकां को हिरासत में लिया है। दहिया खास जिला फिरोजाबाद के रहने वाले राम वकील पुत्र अजब सिंह ने कोखराज पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि शुभम पाण्डेय उर्फ विजय कुमार फोन के जरिये मैरेज ब्यूरो चलाता है। जिसके झांसे में आकर शुभम के बताये पते ओसा चौराहा पंहुचा। जहां से आरोपितों ने बालकमऊ स्थित एक महिला अनीता के घर में दो लड़कियों को दिखाया। जिसमें एक लड़की पसंद आ गई। पीड़ित से आरोपितों ने 86 हजार रुपये नगद, जेवर व अन्य सामान लिया। शादी गांव के बाहर एक मंदिर में सम्पन्न कराकर दुल्हन लेकर जब जाने लगे तो दुल्हन ने कुछ दूरी पर गाड़ी रुकवाकर अपने साथी शुभम व मोनू के साथ फरार हो गई। पीड़ित की शिकायत पर कोखराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस बालकमऊ गांव से शुभम, मोनू, व महिला अनीता को गिरफ्तार कर लिया। पूंछतांछ में आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया, अभियुक्तों ने पूंछतांछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अभियुक्तों के विरूद्ध लिखा-पढ़ी कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in