फर्जी दस्तावेज से जमीन हड़पने का आरोप, एफआईआर दर्ज

फर्जी दस्तावेज से जमीन हड़पने का आरोप, एफआईआर दर्ज

शिमला, 06 जुलाई (हि.स.)। जमीन हड़पने को फर्जी दस्तावेज बनवा धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। ये मामला अर्की निवासी रमेश कुमार की शिकायत पर बालूगंज थाना में दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने वर्ष 2014 में शिमला ग्रामीण के कालीहट्टी क्षेत्र के फगेड़ा गांव में जमीन खरीदी थी। लेकिन इस जमीन पर कमल और शीतल नामक दो व्यक्यिों द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन दोनोें ने जमीन हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। एएसपी शिमला मनमोहन सिंह ने सोमवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपितों के विरूद्व आईपीसी की धाराओं 447, 427, 420 और 120बी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in