प्लास्टिक के कट्टे में बंद व्यक्ति की लाश मामला: हत्या करने वाला मुख्य आरोपित सहित तीन बदमाश चढे पुलिस के हत्थे
प्लास्टिक के कट्टे में बंद व्यक्ति की लाश मामला: हत्या करने वाला मुख्य आरोपित सहित तीन बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

प्लास्टिक के कट्टे में बंद व्यक्ति की लाश मामला: हत्या करने वाला मुख्य आरोपित सहित तीन बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

जयपुर, 28 अक्टूबर(हि.स.)। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने सुरक्षा गार्ड की हत्या कर शव कट्टे में डालकर सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में फैंकने के मामले में खुलासा करते हुए हत्या करने वाले मुख्य आरोपित सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) अजय पाल लाम्बा ने बताया कि सांगानेर सदर थाना इलाके में सुरक्षा गार्ड घनश्याम वैष्णव (55) निवासी मूलतः जिला सवाई माधोपुर हाल अग्रसेन नगर, श्रीराम की नांगल की हत्या के मामले में आरोपित तेजसिंह गुर्जर (21), असलम खान (19) और अभिषेक उर्फ गोल सैन (21) निवासी मलारना डूंगर सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। हत्या का मुख्य आरोपित तेज सिंह ने हत्या के षडय़त्र में अपने दोनों साथियों को शामिल किया था। आरोपित तेज सिंह मृतक घनश्याम के बेटे की बहू का मुंहबोला भाई है। सप्ताहभर पहले ही तेजसिंह गुर्जर व असलम खान सवाईमाधोपुर से यहां आए थे और अपनी तीसरे साथी गोलू के पास ही किराए का कमरा लेकर रहने लगे। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मनोज कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को मृतक घनश्याम का बेटा-बहू गांव गए थे, जब आरोपित तेजसिंह को पिता के लिए सुबह-शाम का खाना बनाने की जिम्मेदारी देकर गए। इसी दौरान मृतक घनश्याम ने तेजसिंह से अपने मोबाइल का स्क्रीन लॉक चैंज करवाया। उस समय तेजसिंह को ऑनलाइन पेंमेट ऐप के जरिए पता चला कि घनश्याम के बैंक खाते में 1 लाख 91 हजार रुपये है। रुपयों को लेने की मंशा बना चुके तेज सिंह ने अपने दोनों साथियों को इस बारे में बताया। इसके बाद मृतक द्वारा साईकिल से ड्यूटी पर जाने के दौरान पीछे से कॉल कर मोबाइल लूट की योजना बनाई गई। दो दिन तक पीछा करने के बाद मोबाइल लूटने में कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद तेज सिंह ने हत्या कर मोबाइल लेने की योजना बनाई। षडय़त्र के तहत 25 अक्टूबर की शाम तेजसिंह अपने दोस्त असलम के साथ घर पहुंचकर खाना बनाया। तीनों ने बैठकर खाना खाया, जिसके बाद वहीं सोने की कहकर असलम रूक गया। रात को सोते समय तेज सिंह व असलम ने गला घोंटकर घनश्याम की हत्या कर दी। जिसके बाद उसका मोबाइल अपने तीसरे साथी गोलू को दे दिया। हत्या के बाद अपने एक दोस्त को कॉल कर लडक़ी से मिलने जाने की लिए उसकी स्कूटी मांगी। शव को कट्टे में डालकर रात के समय स्कूटी पर रखकर सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में पटक कर आ गए। थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सडक़ किनारे कट्टे में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। कट्टे से तीव्र गंध उठ रही थी, श्वानों के नोंच कर कट्टे को फाडऩे पर व्यक्ति की लाश दिखने लगी। शव मिलने की बात से लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। मृतक की शिनाख्त घनश्याम वैष्णव (50) मूलत: खण्डर सवाई माधोपुर के रूप में हुई थी। वह श्रीराम की नांगल में परिवार सहित रहता था और सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में गार्ड की नौकरी करता था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in