प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में पटना पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में पटना पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

पटना, 31 अगस्त (हि.स)। प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में घुसकर हत्या के मामले में पटना पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे कोतवाली थाने में पूछताछ चल रही है। 23 अगस्त को राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में घुसकर अपराधियों ने कारबाइन से अंधाधुध फायरिंग कर चार लोगों को भून दिया था जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि तीन की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। प्रोपर्टी डीलर टुनटुन गोप की ओर से 24 अगस्त को बेऊर थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसमें फुलवारी शरीफ के करोड़ी चक का कुख्यात दीना गोप, उसके साढू आकाश कुमार, पार्टनर संजय कुमार और एक और स्टाफ को नामजद बनाया गया था। दिन दहाड़े राजधानी पटना में कारबाइन से हमले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पटना के रेंज आईजी संजय सिंह सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा की अगुवाई में एक एसआईटी का गठन किया था। सोमवार को इस मामले में पुलिस को पहली सफलता मिली है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया अपराधी घटना में लाइनर का काम किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 32 कट्ठा जमीन है घटना का कारण दरअसल इस घटना का कारण पटना में एक 32 कट्ठे की जमीन बताई जा रही है। इस जमीन की कीमत 30 करोड़ रुपये है। इसी जमीन के लिए पहले भी राजधानी में एके-47 से पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति और पूर्व वार्ड पार्षद की हत्या 2018 में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद स्थित सूर्य मंदिर के पास हुई थी। इस घटना में उसके साथ तीन अन्य लोगों को गोली लगी थी। रविवार को फिर इस जमीन के लिए खूनी खेल शुरु हो गया है। दो कारबाइन लेकर आये थे अपराधी इस वारदात के बाद पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं उससे साफ है कि अपराधी पूरी तैयारी के साथ आये थे।फुटेज देखकर साफ पता चल रहा है कि अपराधी शार्प शूटर थे ।उनकी संख्या छः थी और सभी तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। ऑफिस के अंदर 5 लोग गए थे। इनमें से 2 के हाथों में कारबाइन थी जिसे वो पिट्ठू बैग में लेकर आये थे। बाकी अपराधियों के हाथ में पिस्टल थी । हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in