प्रेमिका के हत्यारोपित ग्राम प्रधान के भाई को राजस्व पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेमिका के हत्यारोपित ग्राम प्रधान के भाई को राजस्व पुलिस ने किया गिरफ्तार

-धारी तहसील के भुमका गांव की घटना नैनीताल, 10 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल जनपद के धारी तहसील के दूरस्थ ग्राम भुमका में एक युवती की हत्या के मामले में ग्राम प्रधान मुकेश बौद्ध के भाई विपिन बौद्ध को राजस्व पुलिस ने आज उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजस्व उपनिरीक्षक रवि पांडे ने बताया कि भुमका गांव में युवती की हत्या का आरोपित विपिन चन्द्र को उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार करने के बाद सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में उसका कोरोना का रैपिड टेस्ट कराने के बाद उसे जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई की शाम से गायब भुमका गांव की राजयंती देवी का शव 25 जुलाई को गांव के जंगल मे लटका मिला था। मृतका के भाई खिलेश राम ने गांव के ग्राम प्रधान के भाई विपिन चंद्र एवं अन्य अज्ञात लोगों पर राजयंती की हत्या करने के आरोप में पट्टी पटवारी नाई में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग एवं आरोपित द्वारा शादी से इनकार किये जाने के आरोप भी लगाए गए हैं। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक हेम चंद्र पलड़िया, पूरन चंद्र गुणवंत, होमगार्ड बाल कृष्ण आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in