प्रयागराज में आकाशीय बिजली से छह लोगों की मौत, नौ घायल
प्रयागराज में आकाशीय बिजली से छह लोगों की मौत, नौ घायल

प्रयागराज में आकाशीय बिजली से छह लोगों की मौत, नौ घायल

प्रयागराज, 04 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोरांव तहसील क्षेत्र में शनिवार शाम अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोग झुलस गए हैं। सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। कोरांव थाना क्षेत्र में शनिवार शाम अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से शास्त्री नगर निवासी केशवराम (35) पुत्र लालचन्द्र, कोरांव के बम्हरिया गांव निवासी सीता देवी (30) पत्नी अनिल कुमार, कोरांव के ही विहिया गांव निवासी इन्द्रभूषण (46) पुत्र सम्मन, कोरांव के विरहा गांव निवासी भारतलाल (25) पुत्र मूदर, गेरूवाडीह गांव निवासी सुनील (45) पुत्र ननकऊ, कोरांव तहसील के घेघसाही गांव निवासी छाया देवी (24) पत्नी सूर्यनाथ की मौत हो गई। इसी क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नौ लोग विभिन्न स्थानों पर झुलस गए है। जिन्हें उपचार के लिए पहले नजदीकी अस्पताल भेजा गया। जहां से उनको शहर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। माण्डा थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक बकरियों की मौत होने की खबर मिली है। इसी प्रकार कोरांव के अंतर्गत उल्दा गांव में 21 बकरियां मर गयी। एक स्थान पर कुछ नील गायों की भी मरने की सूचना मिल रही है। उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि मुझे पांच लोगों की मरने की सूचना प्राप्त हुई है। आकाशीय बिजली की सूचना में क्षेत्राधिकारी मेजा एवं कोरांव तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in