प्रतापगढ़ में ट्रेलर के चपेट में आने से सास-बहू की मौत
प्रतापगढ़ में ट्रेलर के चपेट में आने से सास-बहू की मौत

प्रतापगढ़ में ट्रेलर के चपेट में आने से सास-बहू की मौत

प्रतापगढ़, 06 सितम्बर (हि. स.)। जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को सड़क हादसे में सास-बहू की मौत हो गई। दोनों बिहार से मजदूरी करने राजस्थान जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर हथिगवां थानान्तर्गत शुकुलपुर गांव के पास चालक ने बस को रोक दिया। बस बिहार के नेवादा से राजस्थान जा रही थी। मजदूरों से भरी बस से उतर कर लोग नित्य क्रिया कर रहे थे। इस बीच बस से नीचे उतरीं बिहार के शेखपुरा थाना अरी धनकौल गांव निवासी चमेला देवी (48) पत्नी हरकित और रानी देवी (30) पत्नी विपिन की तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों सास-बहू थीं और घर, गांव के दूसरे मजदूरों के साथ बिहार के नेवादा से मजदूरी करने के लिए राजस्थान जा रहीं थीं। घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in