प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद सुलझाने में पिता-पुत्र की हत्या
प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद सुलझाने में पिता-पुत्र की हत्या

प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद सुलझाने में पिता-पुत्र की हत्या

प्रतापगढ़, 16 अगस्त (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर दो पक्षों में चल रहे जमीनी विवाद में पंचायत के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता पुत्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने स्थिति का जायजा लिया। दो लोगों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रानीगंज थानान्तर्गत शेखूपुर गांव में एक पक्ष के दयाशंकर मिश्रा व दूसरे पक्ष के चंद्रमणि मिश्रा के बीच जमीन विवाद चल रहा था। जिसमें दो अधिवक्ता की मध्यस्थता में दोनों पक्षों का गांव में ही पंचायत कर निस्तारण कराया जा रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के दयाशंकर मिश्रा (52)और उनके पुत्र आनंद मिश्रा (25) को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे पक्ष के चंद्रमणि मिश्रा घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है। पुलिस हत्यारोपित राजेश मिश्रा को हिरासत में लेकर दूसरे लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए की जा रही पंचायत के दौरान मारपीट में पिता -पुत्र की मौत हो गयी है। सीओ रानीगंज के नेतृत्व में पुलिस की चार टीम गठित की गई है जो घटना को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। गांव में भारी पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान तैनात किये गए हैं। मामले में लापरवाही मिलने पर उप निरीक्षक हलका प्रभारी राजेश राय और व हलके के मुख्य आरक्षी बुद्धन प्रसाद व आरक्षी रामा यादव को निलंबित कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in