पॉलीटैक्निक कॉलेज के मैदान में महिला ने लगाई फांसी
पॉलीटैक्निक कॉलेज के मैदान में महिला ने लगाई फांसी

पॉलीटैक्निक कॉलेज के मैदान में महिला ने लगाई फांसी

छतरपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। जिले के नौगांव नगर में घर से इलाज कराने की बात कहकर निकली महिला की लाश शुक्रवार को पॉलीटैक्निक कॉलेज के मैदान में लगे पेड़ से झूलती मिली। सूचना मिलने पर पुलिस को लाश का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर जांच शुरु की है। नौगांव थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नगर के हल्लू कॉलौनी की रहने वाली रानी अनुरागी की 10 वर्ष पहले सुंगरा निवासी मूलचंद्र अनुरागी से शादी हुई थी। आपसी अनबन होने के कारण दोनों के संबंधि विच्छेद हो गए थे। रानी के पिता दीनदयाल अनुरागी ने बताया कि चार महीने पहले रानी को रानीपुर निवासी अन्नू अनुरागी के साथ जीवन गुजारने के लिए आपसी सहमति पर भेज दिया गया था। विगत रोज अन्नू अनुरागी द्वारा रानी को नौगांव में ही रहने वाले उनके रिश्तेदार दुर्गा अनुरागी के घर बीमारी का हवाला देकर छोड़ दिया गया था। रानी के पिता ने बताया कि रात में उससे बात भी हुई। अगले दिन वह इलाज कराने के लिए घर से निकली थी। उसने आखिर आत्महत्या क्यों की यह अभी अनुमान नहीं लगाया जा सकता। 4 माह से अन्नू के साथ रहने के दौरान कोई बात हुई इसका भी रानी के द्वारा कभी जिक्र नहीं किया गया। फिलहाल मामला जांच में है। एसडीएओपी कमल कुमार जैन, एफएसएल टीम, टीआई केके खनेजा व नायब तहसीलदार घटना स्थल पर सूचना मिलते ही पहुंचे थे। हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in