पैरोल पर बाहर आए एक बदमाश की बेरहमी से गोलियां बरसाकर हत्या

पैरोल पर बाहर आए एक बदमाश की बेरहमी से गोलियां बरसाकर हत्या

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.) । सोनिया विहार इलाके में जेल से पैरोल पर बाहर आए एक बदमाश की बेरहमी से गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त दिनेश भाटी उर्फ दिन्ना (30) के रूप में हुई है। वारदात से पूर्व बदमाशों ने दिनेश को बुरी तरह पीटा। बाद में उसे नौ गोलियां मार दीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आकाश (27), अजय (26), आरुष (27) और विकास कुमार (22) को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया दिनेश सोनिया विहार थाने का बीसी (घोषित बदमाश) था। उसके खिलाफ 22 अपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक दिनेश परिवार के साथ गली नंबर-8, सोनिया विहार में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई नरेश और विकास भाटी उर्फ विकास है। दिनेश को एक मामले में 2015 में सात साल की सजा हो गई थी। फिलहाल वह जेल में सजा काट रहा था। मई माह में वह पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद लगातार पैरोल बढ़वाकर परिवार के साथ मौजूद था। 31 अगस्त को उसे जेल में सरेंडर करना था। पुलिस को दिनेश के भाई विकास ने बताया कि शनिवार रात तक वह अपने दोस्त सोनू के साथ घर पास ही चाउमिन खा रहा था। इस बीच आकाश, अजय, आरुष और विकास एवं कुछ अन्य युवकों ने उसके भाई दिनेश को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। विकास भाटी भाई की मदद को भागा तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। इस बीच आरोप है कि आकाश ने पिस्टल निकालकर बेहद नजदीक से दिनेश को नौ गोलियां मार दीं। बाद में सभी फरार हो गए। विकास दिनेश को नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को विकास ने बताया कि चारों आरोपी उसके भाई के पहले कभी दोस्त थे। करीब छह साल पूर्व किसी बात पर दिनेश और आकाश का झगड़ा हो गया। दिनेश ने आकाश के चेहरे पर ब्लेड मारकर उसका चेहरा खराब दिया। इसका बदला लेने के लिए आकाश मौका ढूंढ रहा था। लेकिन दिनेश जेल चला गया था। अब मौका मिलते ही आकाश ने बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। विकास ने आरोप लगाया कि भीड़ के सामने ही उसके भाई की हत्या कर दी गई, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी --hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in