पेशी पर हाजिर नहीं हो सके सपा एमएलसी व अन्य आरोपी

पेशी पर हाजिर नहीं हो सके सपा एमएलसी व अन्य आरोपी

औरैया, 24 जुलाई (हि.स.)। शहर के दोहरे हत्याकांड के सभी आरोपियों के जेल से कोर्ट में हाजिर ना हो पाने के कारण उक्त मुकदमा विचारण के लिए सेशन सुपुर्द नहीं हो सका। इस मामले में केवल आधा दर्जन आरोपी इटावा जेल से आ सके। सपा एमएलसी कमलेश पाठक, उनके भाई संतोष पाठक, रामू पाठक सहित अन्य जेलों में बंद पांच आरोपी कोर्ट में पेशी पर हाजिर नहीं हो सके। शहर के मोहल्ला नारायणपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में बीती 15 मार्च को अधिवक्ता मंजुल चौबे एवं उसकी बहन की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों के विरुद्ध चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल की है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ सुरेश कुमार ने उक्त मामले को सेशन सुपुर्द करने के लिए सभी 11 आरोपियों को 24 जुलाई को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश संबंधित जेलरों को प्रेषित किया था। लेकिन शुक्रवार को इस मामले के मात्र छह आरोपी इटावा जेल से कोर्ट में आ सके। जिन्हें कोर्ट ने चार्जशीट की नकल रिसीव कराई। सपा एमएससी कमलेश पाठक, उनके दो भाई संतोष पाठक, रामू पाठक तथा राजेश शुक्ला व आशीष दुबे जेल से कोर्ट नहीं आए। जिसके कारण सीजेएम ने सेशन सुपुर्दगी की कार्यवाही की अगली तिथि 6 अगस्त तय कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in