पेरोल पर जेल से बाहर निकले हत्या के सजायाफ्ता मुजरिम को क‍िया ग‍िरफ्तार

पेरोल पर जेल से बाहर निकले हत्या के सजायाफ्ता मुजरिम को क‍िया ग‍िरफ्तार

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी की वजह से पेरोल पर जेल से बाहर निकले हत्या के सजायाफ्ता एक मुजरिम को मोहन गार्डन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाके में हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से घूम रहा था। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त ऐंटो अल्फोंस ने बताया कि आरोपी की पहचान शालीमार गार्डन साहिबाबाद, गाजियाबाद यूपी निवासी अनूप मेहरा (43) के रूप में हुई। 23 जुलाई को सिपाही हेतराम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एसयूवी कार पर हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस तुरंत बेरीकेड लगाकर तलाशी अभियान शुरू किया और अनूप को हथियार के साथ दबोच लिया। जांच में पता चला कि अनूप मूलत: जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। वह मर्चेंट नेवी में कार्यरत था। वर्ष 2013 में उसने पटियाला पंजाब में अपनी प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी। वर्ष 2015 में इस मामले में सजा हो गई। वह पटियाला के सेंट्रल जेल में बंद था। कोरोना महामारी की वजह से उसे 30 अप्रैल को पेरोल पर रिहा किया गया। जिसकी अवधि 20 अगस्त को खत्म होने वाली थी। पूछताछ में उसने बताया कि जेल में रहने के दौरान उसकी मुलाकात मध्य प्रदेश के रहने वाले नरेंद्र से हुई थी। जेल से निकलने के बाद वह नरेंद्र से 15 हजार रुपये में हथियार खरीदा और फिर किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से इलाके में घूम रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in