पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत 23 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलम्बित

पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत 23 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलम्बित

प्रयागराज,13 अगस्त (हि.स.)। जिला मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को विभिन्न आपराधिक धाराओं में दर्ज मुकदमों के तहत पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत कुल 23 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही निरस्तीकरण के लिए नोटिस जारी किया है। जिला मजिस्ट्रेट भानु चन्द्र गोस्वामी ने विभिन्न धाराओं में दर्ज अपराधिक मुकदमों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर कुल 23 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करते हुए शस्त्र निरस्तीकरण के लिए नोटिस जारी की है। इसके तहत गुजरात के अहमदा बाद जेल में बन्द पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ थाना धूमनगंज में मुकदमा दर्ज है। इनके साथ ही शादाब पुत्र इत्तेहार थाना-करेली, इसरार पुत्र अब्दुल सत्तार थाना-खुल्दाबाद, मुख्तार अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार थाना-खुल्दाबाद, मो. ईसा पुत्र विशुम थाना-खुल्दाबाद, गिरिश दूबे पुत्र जगदीश दुबे थाना जार्जटाउन, नूर अख्तर पुत्र हाशिम थाना-करेली, मो. आजम पुत्र मो. असलम थाना-खुल्दाबाद, मो. इमरान पुत्र मो. जई थाना-खुल्दाबाद, मो. इदरिस उर्फ बब्लू पुत्र सुफी थाना-सिविल लाइंस, संजय प्रसाद मिश्र पुत्र दयाशंकर मिश्र थाना-कौंधियारा जो कि एसआरएन में गार्ड थे (11) के साथ-साथ 12 अन्य व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंसों को भी निलम्बित करते हुए शस्त्र निरस्तीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in