पूर्व प्रधान ने ब्याज सहित लौटाई गबन की धनराशि

पूर्व प्रधान ने ब्याज सहित लौटाई गबन की धनराशि

पौड़ी, 14 अक्टूबर (हि.स.) विकासखंड कल्जीखाल की एक ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान ने गबन की गई धनराशि को ब्याज सहित लौटा दिया है। विकासखंड कल्जीखाल की ग्राम पंचायत बिलखेत को नवम्बर 2018 में स्वजल की ओर से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लिए 4 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई थी। सितम्बर 2020 में स्वजल की विभागीय जांच में पूर्व प्रधान बिलेखत द्वारा ग्राम पंचायत की उपभोक्ता पेयजल एवं स्वच्छता समिति के कोषाध्यक्ष के साथ मिल कर 4 लाख 5 हजार की धनराशि का गबन किए जाने की पुष्टि हुई।स्वजल अधिकारियों ने पूर्व प्रधान से जानकारी को लेकर संपर्क किया तो वह टालमटोल करते रहे। इसके बाद स्वजल के परियोजना प्रबंधक दीपक रावत ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पूर्व प्रधान के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए एफआईआर किए जाने की संस्तुति का पत्र भेजा। जिला पंचायतराज विभाग ने पत्र मिलते ही पूर्व प्रधान को नोटिस जारी किया। पूर्व प्रधान ने नोटिस जारी होते ही गबन की धनराशि ब्याज सहित लौटा दी है। जिला पंचायतराज अधिकारी एमएम खान ने बताया कि पूर्व प्रधान बिलखेत ने पंचायत की उपभोक्ता पेयजल एवं स्वच्छता समिति के बैंक खाते में गबन की गई धनराशि 4 लाख 5 हजार और ब्याज राशि 65 हजार 795 रु. जमा कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान को पंचायत के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य से जुड़े सभी अभिलेख गुरुवार को वर्तमान प्रधान को सौंपने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in