पूर्व पुलिस महानिदेशक और आरपीएससी अध्यक्ष की छवि धूमिल करने की साजिश

पूर्व पुलिस महानिदेशक और आरपीएससी अध्यक्ष की छवि धूमिल करने की साजिश

जयपुर, 23 दिसम्बर(हि.स.)। चित्रकूट थाने में राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक और वर्तमान में राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने बुधवार को मामला दर्ज करवाया है कि कुछ आपराधिक किस्म के लोग षड़यंत्र रचकर उनकी छवि धूमिल करने की साजिश रच कर किसी फर्जी नाम व पते के आधार पर राज्यपाल को शिकायत पत्र भेजकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच पडताल खुद थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड़ द्वारा की जा रही है। चित्रकूट थानाप्रभारी पन्नालाल जांगिड़ ने बताया कि बुधवार को राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक और वर्तमान में राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि कुछ आपराधिक किस्म के लोग षड़यंत्र रचकर उनकी छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे है। इसके लिए किसी फर्जी नाम व पते के आधार पर राज्यपाल को शिकायत पत्र भेजकर गंभीर आरोप लगाए गए। इसके साथ ही उस पत्र और मैसेज को सोशल मीडिया तथा मीडिया तक पहुंचाया कर वायरल किया गया। खबरें प्रकाशित करवाई गई। वहीं 5 दिसंबर को उनके परिचितों के माध्यम से पत्र के वायरल होने की जानकारी मिली। जिसमें उनके और परिवार के सदस्यों के बारे में भ्रष्टाचार और अनैतिक आचरण की झूठी और अनर्गल बातें लिखी होना सामने आया और सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हुआ। उसमें शिकायतकर्ता का नाम राजेश कुमार निवासी मसूदा जिला अजमेर लिखा हुआ था। जब इस व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास किया तो सामने आया कि वह पता फर्जी है। साथ ही पत्र लिखने वाला ऐसा कोई व्यक्ति उस जगह नहीं रहता है। सिर्फ उनकी छवि को खराब करने के इरादे से यह झूठा मैसेज फैलाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in