पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती परीक्षा: फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा, ब्लूट्रूथ से कर रहा था नकल

पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती परीक्षा: फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा, ब्लूट्रूथ से कर रहा था नकल

जोधपुर, 19 सितम्बर (हि.स.)। कर्चचारी चयन बोर्ड की तरफ से शनिवार को पुस्तकालय अध्यक्ष की भर्ती परीक्षा विभिन्न कें द्रों पर शुरू हुई। गत वर्ष पेपर लिक हुआ था। इस बार सरकारी गाइड लाइन के साथ शुरू हुई परीक्षा में एक परीक्षार्थी को ब्लूट्रूथ से नकल करते चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने केंद्र पर पकड़ा। उससे पूछताछ की जा रही है। शुक्र वार को सीकर जिले में इसका पेपर दलालों द्वारा पांच लाख में उपलब्ध करवाए जाने की बात सामने आ रही थी। पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को जोधपुर में पुस्तकालय अध्यक्ष की परीक्षा विभिन्न केंंद्रों पर सुबह 11 बजे शुरू हुई। तब चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित 11 सेक्टर में एक निजी स्कूल के परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी ब्लूट्रूथ के माध्यम से नकल का संदेह होने पर वीक्षक ने पकड़ा। बाद में इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। इस पर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोपहर तक इस बारे में परीक्षार्थी से पूछताछ चल रही थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 2019 होना था। मगर उस वक्त परीक्षा का पेपर आउट हो गया था। तब पुलिस ने सीकर के दलालों व माफिया को पकड़ा था। शुक्रवार को फिर से परीक्षा लीक होने का अंदेशा चल रहा था। सूत्रों की माने तो परीक्षा का पेपर पांच पांच लाख में उपलब्ध करवाया जाना सीकर में आ रहा था। मगर इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in