पुलिस से लापता बच्चा बोला, क्राइम अलर्ट सीरियल देखकर खुद को गायब होने का नाटक किया

पुलिस से लापता बच्चा बोला, क्राइम अलर्ट सीरियल देखकर खुद को गायब होने का नाटक किया

हरदोई, 25 जुलाई (हि.स.)। सुरसा थाना पुलिस क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध हालात में लापता हुए 14 वर्षीय बालक को पुलिस ने खोज निकाला। एसपी ने बताया कि युवक ने खुद को गायब कर परिवार को परेशान करने का नाटक किया था। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार को बताया कि सुरसा थाने में जल्लामऊ निवासी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने अपने 14 वर्षीय पुत्र निखिल गुप्ता की गुमशुदा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर 24 घंटे के अंदर ही गांव के पड़ोस से लापता किशोर को ढूंढ निकाला। बच्चे को शनिवार को सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे को पाकर परिवार के लोग खुश हैं। इस संबंध में पुलिस ने जब बच्चे से पूछताछ की तो उसने यह बताया कि क्राइम अलर्ट सीरियल देखकर उसने गायब होने का नाटक किया था। इस पर परिजनों ने बालक द्वारा किए गए नाटक पर खेद व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर घटना पर पुलिस की नजर है और इस प्रकार की गुमशुदगी की घटनाओं में भी सभी थानेदारों को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in