पुलिस ने सट्टेबाजों पर की कार्यवाही

पुलिस ने सट्टेबाजों पर की कार्यवाही

मुंबई,30 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के मनोर पुलिस थाना क्षेत्र में आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने IPL मैच पर सट्टा लगा रहे 19 लोगो पर कार्रवाई की है। जिसमे 2 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है। पालघर पुलिस प्रवक्ता सचिन नावाडकर ने बताया कि क्षेत्र में रूम क्र.106,प्राईड इंडिया शान काम्प्लेक्स,मस्ताननाक पर कुछ लोगो द्वारा सट्टेबाजी करने की जानकारी पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे को मिली। जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा के ए.पी.आई शिवाजी पाटील,पुलिस उपनिरीक्षक प्रताप भोस और पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत टेलर की टीम ने कार्रवाई की। आरोपी दीपक ठक्कर,कमलेश ठक्कर,अमर बोरीवली, हरेश बोरीवली,प्रकाश विलेपार्ले, अरुण दुबे बोरीवली,प्रशान्त दहिसर,धमा कांदिवली,घाटकोपर बुकी,हर्ष कांदिवली,विशाल बोरीवली,आशीष बोरीवली,महेश रोहित बोरीवली,मयूर बंगालीया,इब्राहिम दहिसर, अभिषेक,टाईम्स स्पोर्ट्स और ब्लैक फन मोबाइल फोन में एक एप्लिकेशन के माध्यम से व्हाट्सएप चैटिंग से लाईव टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते मिले। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने 5400 रुपये जप्त किये है। पुलिस ने बताया कि,आरोपियो पर मनोर पुलिस स्टेशन में धारा 4 व 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।वही 28 अक्टूबर को दो आरोपी दीपक ठक्कर व कमलेश ठक्कर को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/योगेन्द्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in