पुलिस ने मिनी कमेला पकड़ा, तीन मांस तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने मिनी कमेला पकड़ा, तीन मांस तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मिनी कमेला पकड़ा, तीन मांस तस्कर गिरफ्तार

मेरठ, 24 अक्टूबर (हि.स.)। अवैध पशु कटान के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को फिर से शहर में छापेमारी की। इस दौरान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक अवैध मिनी कमेला पकड़ा। जबकि दूसरी घटना में दिल्ली मांस सप्लाई करने जा रहे तीन तस्करों को दबोच लिया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के पिलोखड़ी चैकी इंचार्ज करतार सिंह को शनिवार को अवैध कटान की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने ऊंचा सद्दीक नगर निवासी रहीसूद्दीन के गोदाम पर छापा मारकर मिनी कमेला पकड़ा। वहां पर अवैध रूप से पशुओं का कटान हो रहा था। पुलिस को देखकर आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस को मौके से छह जिंदा पशु और भारी मात्रा में मृत पशुओं के अवशेष मिले। पुलिस ने फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला। चौकी इंचार्ज का कहना है कि आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी घटना में दौराला पुलिस ने एक बार से 200 किलो मांस बरामद करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए नौबहार, नरेंद्र और उमेश के पास तमंचे बरामद हुए। दौराला थाना प्रभारी किरणपाल सिंह ने बताया कि आरोपित मांस को दिल्ली में सप्लाई करने जा रहे थे। गोमांस को जांच के लिए भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in