पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, असलाह-उपकरण सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, असलाह-उपकरण सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, असलाह-उपकरण सहित तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 22 सितम्बर (हि.स.)। थाना जसराना पुलिस टीम ने सोमवार की रात्रि में अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में वनेे व अधवने तमंचे, पौनिया, कारतूस एवं अवैध असलाह बनाने के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर आरोपितों को जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक जसराना अनूप कुमार भारतीय पुलिस टीम के साथ सोमवार की रात्रि वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि करीब 10-15 दिनों से ग्राम कटरई और ग्राम नगला शादी के मध्य जंगल में 4-5 लोग विलायती वबूल की झाडियों के मध्य छिपकर अवैध शस्त्र बनाकर बेचते हैं। उक्त सूचना पर थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा ग्राम कटरई और नगला शादी के मध्य पहुँचकर छापेमारी की गई। अचानक हुई इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तगणों को अवैध हथियारों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जवकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम मानपाल बढ़ई पुत्र अनूप सिंह व पूरन बढ़ई पुत्र नाथूराम निवासीगण नगला सुन्दर थाना पिलुआ जनपद एटा हाल निवासी मौहल्ला चन्दननगर थाना एत्माउद्दौला आगरा व सर्वेश वघेल पुत्र रक्षपाल सिह निवासी कटरई थाना जसराना बताये है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व बनाने के उपकरण, 14 तंमचा, 6 पौनिया, 15 अधवने अवैध शस्त्र व कारतूस आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने इनके फरार साथियों के नाम राजेश पुत्र दाऊदयाल निवासी बलारपुर थाना नसीरपुर व हाकिम सिह पुत्र गजराज सिह निवासी नगला शादी थाना जसराना बताये है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों ने बताया कि वे अपने फरार दोनों साथियों के साथ मिलकर आर्थिक लाभ के लिए अवैध शस्त्रों का निर्माण कर एक दिन में 4-5 तमंचे व पोनिया आदि बनाकर करीब 4 से 5 हजार रूपये में एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी आस-पास के जनपदो में बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मानपाल का आपराधिक इतिहास भी है। सभी को कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in