पुलिस ने अवैध पटाखा गोदाम में मारा छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
पुलिस ने अवैध पटाखा गोदाम में मारा छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

पुलिस ने अवैध पटाखा गोदाम में मारा छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

- 39 किलोग्राम बारूद समेत आतिशबाजी के पटाखे के 23 आइटम के साथ दो लोग गिरफ्तार हमीरपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने मौदहा कस्बे में अवैध पटाखा गोदाम का भांडाफोड़ किया है। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और आतिशबाजी के पटाखे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मौदहा कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जुबेर अहमद ने सिपाहियों के साथ मौदहा कस्बे में अंकित तोमर की दुकान में छापा मारकर उसे अवैध पटाखे बेचते धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर दुकान के बगल में विपिन शिवहरे के मकान में छापेमारी की गयी। मकान में अवैध रूप से रखे पटाखे कब्जे में लेकर मराठीपुरा मौदहा निवासी अंकित तोमर के अलावा धर्मशाला मौदहा कस्बा निवासी विपिन शिवहरे को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आतिशबाजी के पटाखों के 23 आइटम बरामद किये गये हैं। इसके अलावा एक बोरी में 39 किलो बारूद भी बरामद किया है। अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in