पुलिस की मिलीभगत का फायदा उठा रहे भूमाफिया

पुलिस की मिलीभगत का फायदा उठा रहे भूमाफिया

भूमि को लेकर जनपद में हो चुकी कई हत्याएं मीरजापुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में भूमि कब्जे का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके चलते कई हत्याएं व मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले कुछ सालों का रिकार्ड देखा जाए तो भूमाफिया पुलिस की उदासीनता का फायदा उठाते हुए भूमि पर कब्जा करने में तेजी से सक्रिय हुए हैं। कई मामलों में पुलिस की मिलीभगत भी सामने आई है। इधर बीच पुलिस की मिलीभगत से भूमि पर कब्जे के मामले बढ़ गए हैं और आए दिन विरोध करने वाले भू-स्वामियों को मारपीट कर घायल कर दे रहे हैं। कुछ लोगों को बंधक बनाकर भूमि का बैनामा करा लिया जा रहा है। यही नहीं, कुछ रुपये कर्ज देकर एवं विरोध करने पर कब्जेदार जमीन मालिकों को मारपीट कर घायल कर रहे हैं। नहीं मानने पर उनकी हत्याएं भी करने से चूक नहीं रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में कई मामले इस तरह के घट चुके हैं। फिर भी पुलिस लापरवाह बनी हुई है। इस मामले में अजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जमीनी विवाद को गंभीरता से लिया जा रहा है। सम्बंधित थाने की पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है। जो आरोपित हैं उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in