पुलिस की निष्क्रियता से नाराज में ग्रामीणों ने की सड़क जाम

पुलिस की निष्क्रियता से नाराज में ग्रामीणों ने की सड़क जाम

गया, 28 सितंबर (हि.स.) उग्र ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को दोपहर गया-चेरकी सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि 21 सितंबर की रात चेरकी गांव के 19 वर्षीय रंजीत यादव को फोन कर घर से बाहर बुलाया गया। उसके बाद से रंजीत यादव का कोई अता-पता नहीं चला। पीड़ित परिवार ने 22 सितंबर को प्राथमिक दर्ज कराई। परिजन और ग्रामीणों ने 25 सितंबर को चेरकी थाना के एसएचओ की निष्क्रियता को लेकर सड़क जाम कर दी ।उग्र ग्रामीणों का आरोप था कि एस एच ओ राजू कुमार पासवान ने रंजीत यादव के मोबाइल फोन के सीडीआर के आधार पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। रंजीत यादव के मोबाइल फोन के सीडीआर के आधार पर पुलिस ने 25 सितंबर को गांव के ही जयराम पासवान को हिरासत में लिया। इलाके के डीएसपी की पहल पर मगध विश्वविद्यालय की पुलिस ने रविवार की रात जयराम पासवान से पूछताछ की। जयराम पासवान की निशानदेही पर लापता रंजीत यादव का अधजला शव परैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलदाह गांव के पास से पुलिस ने रविवार की रात बरामद किया। प्रदर्शनकारियों ने एस एच ओ राजू कुमार पासवान के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है । हिंदुस्थान समाचार/ पंकज कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in