पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार
पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार

बालाघाट, 28 सितम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात ढिमरटोला निवासी व्यक्ति की सागौन वन में हत्या के मामले में महज 7 घंटे ही पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश पर लगभग 21 वर्षीय आशीष पुत्र सोमाजी वाहने की आरोपितों ने उस वक्त हत्या कर दी, जब वह सोमवार रात खाना खाने के बाद घर के सामने सड़क पर टहल रहा था। इस दौरान आशीष और आरोपितों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपितों ने मिलकर उसे अपने साथ जबर्दस्ती सागौन वन की ओर लेकर गये और उसके पेट में चाकू से हमला कर दिया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक आशीष की मौत के बाद उसकी पत्नी प्रज्ञा वाहने की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित गौरीशंकर निवासी 20 वर्षीय आदित्य उर्फ आदि पुत्र सोभराज दानी, 20 वर्षीय राजा पुत्र भुवन तेली और बुढ़ी निवासी 30 वर्षीय पवन पुत्र हरिभाऊ भंडारी के खिलाफ धारा 302, 34 भादवि एवं 3(2)5 एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक कर्णिक श्रीवास्तव द्वारा आरोपितों को पकड़ने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े, उपनिरीक्षक राजकुमार खटिक और उपनिरीक्षक संदीप चौरसिया के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया। घटना के महज कुछ घंटे बाद ही सागौन वन में छिपकर बैठे आरोपितों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस की टीम ने सफलता अर्जित की। पुलिस कंट्रोल रूम में हुई प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि आशीष से पूर्व रंजिश पर उक्त तीनों लोगों ने हत्या की है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोटर सायकिल बरामद कर थाने में दर्ज अपराधिक धाराओं के तहत आरोपित राजा तेली, आदित्य उर्फ आदि एवं पवन भंडारी को गिरफ्तार किया। आरोपित पवन पर पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है। घटना को लेकर मृतक की मां ने गौरीशंकर निवासी एक अन्य शख्स पर भी बेटे की हत्या करवाने में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले से उसका कोई सरोकार नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना के दौरान जो भी बिंदु सामने आएंगे, सभी की जांच की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कोरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in