पीसीआर ने टैक्सी चालक को खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को दबोचा

पीसीआर ने टैक्सी चालक को खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को दबोचा

नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक टैक्सी चालक को खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से पुलिस ने पिस्टल की तरह दिखने वाला लाइटर और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है। पकड़े गए एक बदमाश पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार रात करीब पौने एक बजे हवलदार बेगराज, सिपाही कपिल और सुमेर बीआरटी रोड के पास पीसीआर वैन पर गश्त कर रहे थे। मुकुल नाम का एक टैक्सी ड्राइवर ने उनसे संपर्क कर बताया कि स्कूटी सवार तीन बदमाश पिस्टल दिखाकर उससे लूटपाट कर चिराग दिल्ली की ओर भागे हैं। पीसीआर कर्मियों ने तुरंत बदमाशों के भागने की दिशा में उनका पीछा किया और कुछ दूर जाने के बाद तीनों बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से पिस्टल की तरह दिखने वाला लाइटर और नकदी बरामद कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान संगम विहार निवासी दिनेश, तालीम और ऋषल के रूप में हुई। दिनेश पर पहले से सेंधमारी का मामला दर्ज है। पीसीआर कर्मियों ने तीनों बदमाशों को अंबेडकर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in