पीएनबी डकैती : पांच डकैत गिरफ्तार, 33 लाख नकद व हथियार भी बरामद

पीएनबी डकैती : पांच डकैत गिरफ्तार, 33 लाख नकद व हथियार भी बरामद

पीएनबी डकैती काण्ड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता गिरफ्तार सभी अपराधी स्थानीय, दस साल से कर रहे थे लूट व डकैती पटना, 03 जुलाई (हि.स.) । पंजाब नेशनल बैंक डकैती मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएनबी, अनीसाबाद शाखा से डकैती करने वाले पांच अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से 33 लाख 13 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। पटना के एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने डकैती का उद्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी स्थानीय अपराधी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से हथियार औऱ बाइक भी बरामद किए हैं। पिछले दस साल से ये पटना में लूटपाट कर रहे थे लेकिन पुलिस इन तक नहीं पहुंच पाई थी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर एक टीम का गठन किया गया था जिसमें 13 कांस्टेबल और 9 अधिकारी शामिल थे। इस टीम का नेतृत्व सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा कर रहे थे। बता दें कि विगत 22 जून को 8 -10 अपराधियों ने पीएनबी की अनीसाबाद शाखा में दिनदहाड़े डकैती की थी जिसमें 52 लाख, 38 हजार रुपये की लूट हुई थी । दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in