पिस्तौल के साथ तीन डकैत गिरफ्तार

पिस्तौल के साथ तीन डकैत गिरफ्तार

बरपेटा (असम), 27 सितम्बर (हि.स.)। बरपेटा जिला के भेल्ला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिस्तौल के साथ तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया है कि बीती रात बरपेटा-दौलशाला-हाजो-गुवाहाटी मार्ग पर भेल्ला इलाके में डकतों का दल डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाए हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाते हुए पिस्तौल व पांच राउंड जीवित कारतूस के साथ तीन डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया है कि बरपेटा सदर थाना के डीएसपी मदन कलिता और थाना प्रभारी प्राणजीत दास के नेतृत्व में गिरफ्तार डकैतों की पहचान नलबारी जिला के मुकालमुवा थानांतर्गत दरंगिया गांव निवासी शहर अली, अब्बास अली और भांगनामारी पुलिस चौकी अंतर्गत कालाचर गांव निवासी सद्दाम हुसैन के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि अभियान के दौरान मौके से अन्य तीन डकैत चार चक्का वाहन समेत फरार होने में सफल हो गए। पुलिस फरार डकैतों की तलाश में जुटी हुई है। फरार डकैतों की पहचान पुलिस ने कर लिया है। हालांकि, गिरफ्तारी से पहले उनके नामों का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार डकैत गाड़ी चोरी, एटीएम चोरी आदि अन्य आपराधिक घटनाओं में लिप्त हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in