पिस्तौल की नोक पर बैंक में कैशियर से लूटे साढ़े सात लाख

पिस्तौल की नोक पर बैंक में कैशियर से लूटे साढ़े सात लाख

हनुमानगढ़,17 जुलाई (हि.स.)। जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बैंक मेें लाखों की लूट हो गई। अज्ञात लुटेरे पिस्तौल की नोक पर बैंक में कैशियर से तकरीबन साढ़े सात लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बाहर उनका साथी पहले से ही कार लेकर तैयार था। अचानक हुई इस घटना से र्बैंककर्मी भौचक्के रह गए। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि लूट की सूचना दोपहर बाद 2 बजे पुलिस को मिली। आरंभिक जानकारी के अनुसार कस्बे के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मेें लाखों की लूट हुई है। अज्ञात दो लुटेरों ने बैंक के अंदर घुसकर पिस्तौल की नोक पर कैशियर को बंदी बनाया और 7 लाख 43 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। लुटेरों का तीसरा साथी पहले से ही बंैंक के बाहर बिना नंबरी कार लेकर खड़ा था। थाना प्रभारी के अनुसार लुटेरों के पंजाब क्षेत्र की तरफ जाने की सूचना है। इस पर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। कार का नंबर नहीं होने की वजह से पुलिस सभी वाहनों पर नजर रखे है। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने रैकी के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोपहर में लंच से पहले बैंक मैनेजर उक्त राशि से भरा बैग लेकर आया था। उनसे रुपयों वाला बैग कैशियर को संभलवाया। इतनी ही देर में बंैंक के अंदर पहले से मौजूद लुटेरोंं ने पिस्तौल की नोक पर कैशियर से बैग लूट लिया और बाहर की ओर भाग गए। पिस्तौल होने की वजह से बैंक में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। थाना प्रभारी के अनुसार, सूचना मिलते ही क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी गई। अभी तक लुटेरों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लूटी गई रकम अधिक भी हो सकती है क्योंकि अभी बैंक कैशियर द्वारा 7 लाख 43 हजार रुपए ले जाने का अनुमान जताया गया है। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, इसलिए सीसीटीवी फुटेज में किसी का चेहरा नहीं दिखा है। बैंक के बाहर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in