पिंडदान करने आए अधेड़ की गंगा में डूबने से मौत
पिंडदान करने आए अधेड़ की गंगा में डूबने से मौत

पिंडदान करने आए अधेड़ की गंगा में डूबने से मौत

मीरजापुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के मेड़िया घाट पर गुरुवार को पिंडदान करने आए युवक की गंगा नदी में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कछवा थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी दिलीप 45 वर्ष पुत्र राम मनोहर शुक्ल पिंडदान करने के लिए मेडिया स्थित गंगा घाट पर गया था। घाट पर पहुंच कर सभी स्नान करने लगे। स्नान करते हुए दिलीप गहरे पानी में चला गया। साथ स्नान कर रहे चचेरे भाई संतोष व साथियों ने दिलीप को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर दिलीप की तलाश की। करीब 10 मिनट बाद उसे नदी से बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस के साथ ही परिजन भी मौके पर आ गए। पुलिस ने अधेड़ को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार भेजवाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तीन भाइ्रयों में सबसे बड़े दिलीप को तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं। मृतक अपना वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in