पांच मोबाइल व एक लेपटॉप सहित एक नकबजन गिरफ्तार

पांच मोबाइल व एक लेपटॉप सहित एक नकबजन गिरफ्तार

जयपुर,14 दिसम्बर (हि.स.)। शिवदासपुरा थाना पुलिस एक नकबजन को गिरफ्तार कर उसके पास से एक दुकान से चुराए गए पांच मोबाइल सहित एक लेपटॉप बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रोहित शर्मा निवासी गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पास से जय कम्युनीकेशन नाम की दुकान से चुराए गए पांच मोबाइल और एक लेपटॉप बरामद किया गया है।आरोपित से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में त्रिलोकचन्द साहू ने दर्ज कराया कि उसकी गोनेर मोड पर जय कम्युनीकेशन के नाम से मोबाईल की दूकान है जिसका ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा पांच महंगे मोबाइल एक लेपटॉप चुरा लिया गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल की और संदिग्ध लोगों को निगरानी करते हुए आरोपित को धर दबोचा है। ढाई किलों भांग सहित एक आरोपित गिरफ्तार वही नाहरगढ थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो किलों पांच सौ ग्राम भांग सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बाबूलाल सैनी निवासी जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार पुरानी बस्ती को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उसके पास से ढाई किलों भागं बरामद की गई है। आरोपित से भांग के स्त्रोतों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। दुपहिया वाहन चुराने वाला हिस्टीशीटर को कल-पुर्जो के साथ गिरफ्तार वहीं नाहरगढ थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक हिस्टीशीटर को कल-पुर्जो के साथ धर-दबोचा है। आरोपित आदतन अपराधी है और वाहन चोरी करने में महिर है। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपित इरफान उर्फ पप्पु निवासी गोविद राव जी का रास्ता पुरानी बस्ती को गिरफ्तार किया गया है। जो दुपहिया चोरी कर उसके पार्टस को अलग-अलग कर बेचने की फिराक में जा रहा था। जिसके मुखबिर की सूचना पर गिरफतार किया गया है। आरोपित के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। चार साल से फरार स्थाई वांरटी गिरफ्तार इधर अशोक नगर थाना पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे एक स्थाई वांरटी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीयूष पारीक निवासी अग्रसेन नगर महेश नगर को गिरफ्तार किया गया है। जो पिछले चार साल से फरार चल रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पकडा है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्चर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in