पशु तस्करी के आरोप में मुख्य आरक्षी निलम्बित

पशु तस्करी के आरोप में मुख्य आरक्षी निलम्बित

देवरिया, 26 दिसम्बर (हि.स.)। गोरखपुर में पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरक्षी को पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की रात में निलम्बित कर दिया। चौरी चौरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पशु तस्करी के आरोप में शुक्रवार को जेल भेजा था। गोरखपुर पुलिस ने मुख्य आरक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और जेल भेजने की सूचना एसपी को दी थी। इसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है। इस मामले की जांच सीओ सलेमपुर कर रहे हैं, उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी। गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेसहा(कुसहा) गांव का रहने वाला रामानन्द यादव सलेमपुर थाने में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात था। 23 दिसम्बर की रात में चौरीचौरा थाना क्षेत्र में ट्रक पर लदे पशुओं को पास कराने के आरोप में एसटीएफ ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। चौरी चौरा पुलिस ने मुख्य आरक्षी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को चालान कर जेल भेज दिया है। गोखपुर के एसएसपी ने मुख्य आरक्षी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और जेल भेजने के बारे में एसपी को जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in