परिवार दिवाली मनाने गांव गया: चोर दस लाख का सोना और चांदी ले गए

परिवार दिवाली मनाने गांव गया: चोर दस लाख का सोना और चांदी ले गए

जोधपुर, 17 नवम्बर (हि.स.)। शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में रामद्वारा नाडी के पास में एक सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाकर दस लाख सोना, किलो भर चांदी और 50 हजार की नगदी पर हाथ साफ दिया। घर के लोग दिवाली मनाने निकट के गांव गए थे। लौटने पर घर में सेंधमारी का पता लगा। वहीं एक अन्य मकान में भी चोरों ने लगाई। महामंदिर पुलिस ने बताया कि सरकारी स्कूल रामद्वारा नाडी रोड़ क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा व्यापारी विद्याधर जोशी पुत्र आसूलाल जोशी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें को बताया कि वह अपने भाइयों और माता पिता के साथ दिवाली मनाने गांव गये हुए थे। रात को ही वापस लौटे तो देखा कि मकान में सैंधमारी हुई और अन्दर कमरे में रखी एक अलमारी के भी ताले टूटे हुए थे। परिजनों ने जब सामान संभाला तो अलमारी में रखे करीब 18-20 तोला वजन के सोने के आभूषण और चांदी के जेवरात के साथ करीब पचास हजार रूपये की नकदी और कीमती सामान गायब थे। सूचना पर महामंदिर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। वहीं भगत की कोठी क्षेत्र में रहने वाली प्रमिला नाथ ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके सूने मकान में सैंधमारी करके अलमारी और बक्से में रखे सोने चांदी के गहने और कीमती सामान चुराकर ले गए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in