पत्नी ने कराई पति की हत्या, चार  गिरफ्तार
पत्नी ने कराई पति की हत्या, चार गिरफ्तार

पत्नी ने कराई पति की हत्या, चार गिरफ्तार

ऋषिकेश, 28 सितम्बर (हि.स.)। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने अमरजीत साहनी (32) हत्याकांड में मृतक की पत्नी सुनीता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने दी। उन्होंने बताया कि अमरजीत 18 सितम्बर से लापता था। आरोपित महिला अपने पति के दोस्त किराजन कुमार पुत्र महेन्द्र महतो से प्यार करती है। इस मामले में किराजन को भी गिरफ्तार किया गया है। महिला के कहने पर ही किराजन ने अमरजीत को अपने दोस्तों की मदद से मौत के घाट उतारा। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह का कहना है कि वारदात में प्रयुक्त हथोड़ा और दो मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया है। अमरजीत की गुमशुदगी की सूचना उसकी बहन चंदा साहनी ने 25 सितम्बर को दी थी। चंदा अपने पति के साथ चंद्रेश्वर नगर मायाकुंड ऋषिकेश में रहती हैं। चंदा ने इस मामले में अपनी भाभी पर शक जताया था। उन्होंने बताया कि विमला ने कड़ी पूछताछ में गुनाह कुबूल करते हुए पूरी कहानी का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपित किराजन मूल रूप से बेतिया( बिहार) का रहने वाला है। वह यहां शीशमझाड़ी गली नम्बर 9, मुनिकीरेती में किराये पर रहता है। उसने बताया है कि वह और अमरजीत मजदूरी करते रहे हैं। अमरजीत किसी केस में जेल चला गया तो उसके उसकी पत्नी से संबंध बन गए। अमरजीत जेल से छूटकर आया तो उसे इसकी जानकारी मिल गई। वह सुनीता से मारपीट करने लगा। इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अमरजीत को मौत के घाट उतार दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अन्य गिरफ्तार आरोपितों में राजन पुत्र महेंद्र महतो निवासी बेतिया, हाल निवासी शीशम झाड़ी गली नंबर 9, सुनील पुत्र बलदेव सिंह निवासी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी चंद्रेश्वर नगर और अनिल प्रसाद पुत्र शंभू प्रसाद निवासी बेतिया हाल निवासी चंद्रभागा शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in