पति के चंगुल से छोटी बहन को मुक्त करने की गुहार
पति के चंगुल से छोटी बहन को मुक्त करने की गुहार

पति के चंगुल से छोटी बहन को मुक्त करने की गुहार

-एसपी को प्रार्थना पत्र देकर जेल पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग -अपने पति पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का लगाया आरोप बिजनौर, 23 अगस्त (हि.स.)। जेल में तैनात पुलिस कर्मी की पत्नी ने एसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी छोटी बहन को अपने पति के चंगुल से मुक्त कराने की गुहार लगाई। साथ ही अपने पति पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग रखी। अनीता देवी पत्नी देवेंद्र कुमार निवासी गांव सैदपुर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत जेल कालोनी बिजनौर में रहती है। विवाहिता ने एसपी के नाम एक शिकायत पत्र दिया। शिकायत पत्र में बताया कि बरेली निवासी उसका पति शादी के बाद से उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। महिला ने बताया कि उसकी होमगार्ड की ड्यूटी का सारा पैसा पति ने हड़प लिया। होमगार्ड से उसकी ड्यूटी भी छुड़वा दी। दस अगस्त को उसके साथ मारपीट की। साथ ही इतनी मारपीट की कि उसके बच्चे का दांत तक तोड़ दिया। उसका पति उसे व बच्चों को कमरे का ताला लगाकर बंधक बनाकर भाग गया। इसके बाद जेल अधीक्षक ने उसे बंधक मुक्त कराया। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। जहां पर पता चला कि उसका पति उसकी छोटी बहन को बहला फुसलाकर यह कहकर ले गया कि उसकी पत्नी अनीता की तबीयत खराब है। इस मामले की शिकायत न्यूरिया जिला पीलीभीत थाने में भी दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब बिजनौर पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर छोटी बहन को बरामद कराने की मांग के साथ आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। हिन्दुस्थान समाचार/राजकुमार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in